पुलिस को देख बदमाश ने बीच सड़क पर बालू उड़ेली

2019-05-21 441

जोधपुर. शहर में बेलगाम बजरी माफिया पर पुलिस की सख्ती से बदमाश बौखला गए हैं और अब वे न तो आमजन की जान की परवाह कर रहे हैं और न ही पुलिस टीम की। हालात ये हैं कि पुलिस टीम किसी डंपर का पीछा करती है, तो इसे एस्कॉर्ट करने वाले बदमाश दूसरी गाड़ी से या तो पुलिस टीम को टक्कर मारने की कोशिश में रहते हैं, या डंपर और पुलिस टीम के बीच खुद की गाड़ी डाल पुलिस का रास्ता रोक रहे हैं। पिछले चार दिनों से लगातार ऐसा ही चल रहा है, लेकिन खुद की जान जोखिम में डालकर पुलिस टीमें इन बदमाशों को पकड़ने में लगातार जुटी हुई है। सोमवार सुबह भी पुलिस टीम ने ऐसे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। 

Videos similaires